-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
ho ho main jahaan chalaa jaaoon main banaphool
Title:ho ho main jahaan chalaa jaaoon main banaphool Movie:Banphool Singer:Kishore Kumar Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Anand Bakshi
हो हो मैं जहाँ चला जाऊँ -२
बहार चली आए हो महक जाए राहों की धूल
मैं बनफूल बन का फूल -२
बैरी बड़ा ज़माना कदर मेरी ना जाना -२
किसी की भी आँखों ने मुझे नहीं पहचाना
दुनिया गई मुझको भूल
मैं बनफूल ...
फिरूँ रे मैं बनजारा डगर-डगर आवारा -२
किसी दिलवाले का ढूँढूँ मैं सहारा
मुझे कोई कर ले क़ुबूल
मैं बनफूल ...