-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
ho mere dil kee dhadakan men ye kaun samaan gayaa
Title:ho mere dil kee dhadakan men ye kaun samaan gayaa Movie:Do Sitare Singer:Suraiyya Music:Anil Biswas Lyricist:Rajinder Krishan
( हो मेरे दिल की धड़कन में ये कौन समाँ गया
पूछा दिल से तो दिल ने कहा है ये तेरा पिया तेरा पिया ) -२
हो मेरे दिल की
कोई प्यार की मीठी बोली से -२
सपनों में आँख-मिचोली से -३
तड़पा ही गया भरमा ही गया
हाय मेरा जिया -२
हो मेरे दिल की
क्या जादू था उस चितवन में
इक आग लगा दी तन-मन में -२
दिल डोल उठा मन बोल उठा
है ये मेरा पिया
हो मेरे दिल की धड़कन में ये कौन समाँ गया
पूछा दिल से तो दिल ने कहा है ये तेरा पिया तेरा पिया
हो मेरे दिल की