-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
ho tujhape qurabaan meree jaan allaah ko pyaaree hai qurbaanee
Title:ho tujhape qurabaan meree jaan allaah ko pyaaree hai qurbaanee Movie:Qurbani Singer:Kishore Kumar, Anwar, Aziz Nazan Music:Kalyanji, Anandji Lyricist:Farooq Qaisar
हो तुझपे क़ुरबाँ मेरी जान मेरा दिल मेरा ईमान
यारी मेरी कहती है यार पे कर दे सब क़ुर्बान
होय ( क़ुर्बानी ) -३ अल्लाह को प्यारी है क़ुर्बानी
साए में तलवारों के दावे हैं दिलदारों के
दुश्मनों के जानी दुश्मन यार सच्चे यारों के
हम यार सच्चे यारों के
हो आँधी आए या तूफ़ान यार खड़े हैं सीना तान
यारी मेरी कहती है ...
यार ऐसा मिल गया दिल हमाराअ खिल गया
हाथ में जब हाथ आया ये ज़माना हिल गया
हो दो हाथों की देखो शान ये अल्लाह है ये भगवान
यारी मेरी कहती है ...