-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
ho zaraa ruk jaa pyaare ruk jaa
Title:ho zaraa ruk jaa pyaare ruk jaa Movie:Sitaaron Se Aage Singer:Mohammad Rafi Music:S D Burman Lyricist:Majrooh Sultanpuri
हो ज़रा रुक जा प्यारे रुक जा
आस लगाए बैठे हैं राहों में कब से हम
ज़रा रुक जा ...
बुरा होता है राहों में मचलना
अजी अच्छा है रुक-रुक चलना
सुन प्यारे इतराए काहे यारों से कतराए काहे
आस लगाए बैठे ...
आजा कब से पुकारे तुझे बन्दा
तेरे दम से चले है मेरा धन्धा
आजा तेरी serviceकरें फिर क़िस्मत की थैली भरें
आस लगाए बैठे ...
इन हाथों का जादू जो दिखा दूँ
तुझे घर तक अभी मैं पहुँचा दूँ
बिगड़ी हो तो बना दे आ जा
रुकती हो तो चला दे आजा
आस लगाए बैठे ...