hogaa tumase kal bhee saamanaa kal to jaanoge

Title:hogaa tumase kal bhee saamanaa kal to jaanoge Movie:An Evening In Paris Singer:Mohammad Rafi Music:Shankar, Jaikishan Lyricist:Shailendra Singh

English Text
देवलिपि


होगा तुमसे कल भी सामना कल तो जानोगे
दिलवाला नाचीज़ है कोई तब तो मानोगे

मौसम है प्यार का ये समाँ मेरे साथ है
मंज़िल है मेरी घड़ी दो घड़ी की ये बात है
ला ला ला ला
होगा तुमसे कल ...

आते हो जाते हो मेरे ख़्यालों में तुम सदा
बनते हो क्यों अजनबी ये भी क्या है कोई अदा
ला ला ला ला
होगा तुमसे कल ...

राहों में मिलती हो चाहे जिधर से जाऊँ मैं
बेहतर है घर पे बुलालो बता दो कब आऊँ मैं
ला ला ला ला
होगा तुमसे कल ...