-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
hogaa tumase pyaaraa kaun
Title:hogaa tumase pyaaraa kaun Movie:Zamane Ko Dikhana Hai Singer:Shailendra Singh Music:R D Burman Lyricist:Majrooh Sultanpuri
(अरे होगा तुमसे प्यारा कौन
हमको तो तुमसे है है कँचन
है कँचन प्यार) -२
(ऊँचे घरवाली हो या गलियों की रानी
कोई भी हो तुम रहती हो कहीं ) -२
तुमसे बढ़के यारा कौन हमको तो तुमसे है हे काँछी
को: है काँछी
है काँछी
को: है काँछी
हो प्यार
(हो देखो इन आँखों में ये सूरत है किसकी
हो देखो इक नज़र तो कम से कम) - २
आखिर है हमारा कौन हमको तो तुमसे है है है काँछी
को: है काँछी
है काँछी
को: है काँछी
हो प्यार
(कहते हो कि जाओ लेकिन बतलाओ
हो जाएं भी तो जाएं हम कहाँ) - २
ऐसा दिल का मारा कौन हमको तो तुमसे है है काँछी
को: है काँछी
है काँछी
को: है काँछी
हो प्यार
अरे होगा तुमसे ...