-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:honthon pe bas teraa naam hai Movie:Ye Dillagi Singer:Kumar Sanu, Lata Mangeshkar Music:Dilip Sen-Sameer Sen Lyricist:Anand Bakshi
ल: होँठों पे बस तेरा नाम है तुझे चाहना मेरा काम है - २
तेरे प्यार में पागल हूँ मैं सुबह-ओ-शाम
जानम, I love you, you love me
कु: होँठों पे बस तेरा नाम है तुझे चाहना मेरा काम है - २
तेरे प्यार में पागल हूँ मैं सुबह-ओ-शाम
जानम, I love you, you love me
ल: ये रात सोई है खोई-खोई, अरमान मेरे हैं जागे-जागे
ये क्या मुझको हो गया
कु: ज़ुल्फ़ों के साए चिलमन बनाए, आ मैं दीवाने इनको हटा दूँ
देखूँ तेरा चहरा
ल: दीवानगी का चाम है, तू इश्क़ का ईनाम है
कु: तेरे प्यार में पागल हूँ मैं सुबह-ओ-शाम
ल: जानम, I love you, you love me
कु: जानम, I love you, you love me
ल: ठंडी हवाएं जादू जगाएं, मेरी निगाहें हैं प्यासी प्यासी
छाने लगा है नशा
ये गोरी बाहें तुझको बुलाएं आजा मिटा दूँ दूरी ज़रा सी
हो न कोई फ़ासला
ल: दिल का यही पैगाम है, तू चैन है आराम है
कु: तेरे प्यार में पागल हूँ मैं सुबह-ओ-शाम
ल: जानम, I love you, you love me
कु: जानम, I love you, you love me
होंठों पे बस तेरा ...