-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
honthon pe jaan chalee aaegee
Title:honthon pe jaan chalee aaegee Movie:Patita Singer:Kishore Kumar Music:Bappi Lahiri Lyricist:Anand Bakshi
होंठों पे जान चली आएगी
नैनों में नींद नहीं आएगी
रैना नहीं ये नागिन है
ऐसा लगे हम दोनों को ये इक साथ डस जाएगी
तेरी आधी जागी आधी सोई सोई आँखें
ऐसे पलकों के झरोखों से झाँके
जैसे मेरी तू दुल्हन है
ऐसा है तो मेरे सपनों की सूनी सेज सज जाएगी
कोई दूजा नहीं खाली घर लगता है
खालि घर में भी थोड़ा डर लगता है
दुनिया दिलों की दुशमन है
ऐसे हमें किसी ने जो देखा तो कहानी बन जाएगी
तुझे इस नैनों वाली डोली में बिठा दूँ
अंग छूके कली से मैं फूल बना दूँ
ये लट मगर एक उल्झन है
तू ही बता किसे मेरी प्रीत भला कैसे सुलझ आएगी