-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
honthon pe kisee kaa naam isakaa kyaa matalab hai
Title:honthon pe kisee kaa naam isakaa kyaa matalab hai Movie:Sanam Singer:Suraiyya Music:Husnlal-Bhagatram Lyricist:Qamar Jalalabadi
कुछ समझ में नहीं आता
होंठों पे किसी का नाम
किसी को अंखियाँ करें सलाम
के इसका क्या मतलब है -२
जवानी छेड़ रही है गीत -२
किसी से हुई आपको प्रीत -२
के इसका ये मतलब है -३
शरम से चेहरा हुआ गुलाबी
मेरी आँखें हुईं शराबी
के इसका क्या मतलब है -२
किसी ने छेड़ा दिल का तार -२
छनाछन बजने लगी सितार -२
के इसका ये मतलब है -३
नींद न आये सारी रात
चहे दिल मुलाक़ात -२
चहे दिल मुलाक़ात मुलाक़ात
के इसका क्या मतलब है -२
किसी को दिल ने किया मंज़ूर -२
रहाँ न जाये पिया से दूर -२
के इसका ये मतलब है -३