-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
honthon se gul-fishaan hain vo aankhon se ashq-baar ham - - talat
Title:honthon se gul-fishaan hain vo aankhon se ashq-baar ham - - talat Movie:non-Film Singer:Talat Mehmood Music:unknown Lyricist:Faiyyaz Hashmi
होंठों से गुल्फ़िशाँ हैं वो आँखों से अश्क़्बार हम
सावन से वो हैं बेखबर बेगाना-ए-बहार हम
अर्श की ये बुलन्दियाँ फ़र्श की बस्तियों से है
उन क गुरूर देख कर बन गये खाक़्सार हम
होंठों से गुल्फ़िशाँ हैं वो ...
परवाना जा के जब गिरा शोला तो काँप काँप उठा
उस पे न कुछ असर हुआ जिस पे हुए निसार हम
होंठों से गुल्फ़िशाँ हैं वो ...
पी है किसी की बज़्म में इतनी कि फिर न उठ सके
होश-ओ-हवास कुछ नहीं कितने हैं होशियार हम
होंठों से गुल्फ़िशाँ हैं वो ...