hoon bahaaron ne kie sajade

Title:hoon bahaaron ne kie sajade Movie:Bombay By Nite Singer:Mukesh Music:Iqbal Qureshi Lyricist:Upendra

English Text
देवलिपि


हूँ
बहारों ने किए सजदे गुलों ने सर झुकाया है
बड़ी फ़ुरसत से मालिक ने हसीं तुमको बनाया है
बहारों ने किए सजदे ...

तेरे गालों की सुर्ख़ी को चुराने ग़ुलाब आए
तेरा नाज़ुक बदन जिसकी बला लेने शबाब आए
वो गोरे हाथ जिसमें संग-ए-मरमर की सफ़ेदी है
घटा सावन की ज़ुल्फ़ों में तेरी आराम करती है
हसीना ओ हसीना -२
बहारों ने किए सजदे ...

तेरा चेहरा ज़मीं का चाँद बनकर जगमगाया है
मगर क्यूँ चाँदनी को अपने घूँघट में छुपाया है
दो आँखें ऐसी हैं जैसे ग़ज़ल के पहले दो मिसरे
तेरी मासूमियत पर बैठे हैं अंदाज़ के पहरे
हसीना ओ हसीना -२
बहारों ने किए सजदे ...