hoon mere vatan men mainne sunee hain

Title:hoon mere vatan men mainne sunee hain Movie:Khudaa Gawaah Singer:Alka Yagnik, Suresh Wadkar Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Anand Bakshi

English Text
देवलिपि


हूँ मेरे वतन में मैने सुनी हैं -२
तेरे वतन की कहानियां
मुझमें हैं वो सब निशानियां
ओ दिलबरजानियां

इस आशिक़ी में मैने सुनी हैं -२
लोगों से जितनी कहानियां
तुझमें हैं वो सब निशानियां
ओ दिलबरजानियां

ना था ग़ुमां तक ऐसे अचानक
इन पर्वतों की इन घाटियों में
मिलना था हमको इन वादियों में
देखो कहीं से जाने कहां पर -२
ले आईं हमको जवानियां
तुझमें हैं वो सब ...

अरे दिलबरजानियां

बातों में खुश्बू आँखों में जादू
मेरी पसन्द का महबूब है तू -२
एक दूसरे पर मरने को रब ने
दी हैं हमें ज़िन्दगानियां
तुझमें हैं वो सब ...

आँखों में झांकों तस्वीर देखो
मेरे बदन में जितना लहू है
जीना हमारा मुश्क़िल ना कर दें
ये प्यार की मेहरबानियां
तुझमें हैं वो सब ...