-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
hoon pyaar pyaar pyaar men
Title:hoon pyaar pyaar pyaar men Movie:Company Singer:Babul Supriyo, Sonali Bajpai Music:Sandeep Chowtha Lyricist:Nitin Raikwar
हूं प्यार प्यार प्यार में हां प्यार प्यार प्यार में
हम दोनों खो गए
पहले दो थे अब इक हो गए
प्यार प्यार प्यार में ...
तेरी बाहों में मेरा जहाँ
जाऊँगी अब यहाँ से कहाँ
ऐ सनम हम न होंगे जुदा
हाँ मेरा भी ये वादा रहा
ओ प्यार प्यार प्यार में ...
हूँ दर्द मीठा है ये प्यार का
प्यार बिन जीना बेकार का
हर तरफ़ प्यार का है नशा
प्यार सबसे बड़ा है खुदा
प्यार प्यार प्यार में ...