-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:hosh men naheen hai dil badh ke pakad meraa haath Movie:Dil Ne Phir Yaad Kiya Singer:Chorus, Alka Yagnik, Udit Narayan Music:Aadesh Srivastava Lyricist:Sameer
होश में नहीं है दिल प्यार ने दीवाना किया
बढ़के पकड़ मेरा हाथ मुंडया
वे अज नचणां अज नचणां मैं तेरे साथ साथ मुंडया
वे अज नचणां
होश में नहीं है दिल प्यार ने दीवाना किया
बढ़के पकड़ मेरा हाथ कुड़िये
ओ अज नचणां मैं तेरे साथ साथ कुड़िये
नी अज नचणां
रूप का नज़ारा मेरी आँखों में उतार दे
बड़ी बेकरारी है थोड़ा सा करार दे
हाँ रुत है सुहानी मेरे साथी ज़रा झूम ले
गोरे गोरे गालों की गुलाबी ज़रा चूम ले
सीने से लगा ले ख्यालों में बसा ले
खुलके करेंगे मुलाकात कुड़िये
नी अज नचणां ...
देखो ज़रा देखो कैसे बेखुदी में चूर हैं
पास में खड़े हैं फिर भी लगता है दूर हैं
हे दिन में लगे है जैसे काली काली रात है
दीवाने ही समझेंगे दीवानों की बात है
तेरी ऐसी बातें सताएं सारी सारी रातें
रब्ब जागूं मैं तो जागूं सारी रात मुंडया
वे अज नचणां ...