-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
hosh vaalon ko kabar kyaa bekudee kyaa cheez hai
Title:hosh vaalon ko kabar kyaa bekudee kyaa cheez hai Movie:Sarfarosh/ A Reason To Live Singer:Jagjit Singh Music:Jatin, Lalit Lyricist:Nida Fazli
हूं हा हा हा हा हा हा
होश वालों को खबर क्या बेखुदी क्या चीज़ है
इश्क़ कीजे फिर समझिए ज़िंदगी क्या चीज़ है
होश वालों को ...
उनसे नज़रें क्या मिलीं रोशन फ़िज़ाएं हो गईं
आज जाना प्यार की जादूगरी क्या चीज़ है
होश वालों को ...
खुलती ज़ुल्फ़ों ने सिखाई मौसमों को शायरी
झुकती आँखों ने बताया मैकशी क्या चीज़ है
होश वालों को ...
हम लबों से कह न पाए उनसे हाल-ए-दिल कभी
और वो समझे नहीं ये ख़ामोशी क्या चीज़ है
होश वालों को ...