hotaa rahaa yoonhee agar anjaam vafaa kaa

Title:hotaa rahaa yoonhee agar anjaam vafaa kaa Movie:Malhaar Singer:Mukesh Music:Roshan Lyricist:Indeevar

English Text
देवलिपि


होता रहा यूँही अगर अंजाम वफ़ा का
लेगा न ज़माने में कोई नाम वफ़ा का

सिन्दूर की लाली है किसी के सुहाग में
जीते जी जल रहा है कोई ग़म की आग में
इस के सिवा होगा भी क्या अंजाम वफ़ा का
लेगा न ...

जाकर नहीं आना जिसे क्यों देखे वो मुड़के
मिलते नहीं हमराही दोराहे पे बिछड़के
मलूम है होता है जो अंजाम वफ़ा का
लेगा न ...

क़समें नहीं निभती धरे रह जाते हैं वादे
ये रेत की दीवर है जो चाहे गिरा दे
सौ काम जफ़ाओं के हैं इक काम वफ़ा का
लेगा न ...