-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
huaa kyaa qusoor jo hamase ho door
Title:huaa kyaa qusoor jo hamase ho door Movie:Basant Singer:Parul Ghosh Music:Pannalal Ghosh Lyricist:P L Santoshi
( हुआ क्या क़ुसूर
जो हमसे हो दूर
जान-जिगर
आँखों के नूर ) -२
हुआ क्या क़ुसूर
जाम-ए-मोहब्बत हमारी गली में -३
छलकाते चले
छलकाते चले तुम लुटाते चले
हाँ छलकाते चले तुम लुटाते चले
हमारा ही दिल टरकाते चले
बस हमारा ही दिल टरकाते चले
कैसी सज़ा है ये मेरे हुज़ूर
हमसे हो दूर
जान-जिगर
आँखों के नूर
हुआ क्या क़ुसूर
जो हमसे हो दूर
जान-जिगर
आँखों के नूर
हुआ क्या क़ुसूर
( औरों ने पी और लगे झूमने
हाँ लगे झूमने ) -२
हमने भी पी
हमने भी पी पर न आया सुरूर -२
( ऐसी पिलावो कि पीते रहें हम
कि पीते रहें हम ) -२
कि पीते रहें हम
नशे में हो चूर -२
आँखों के नूर
( हुआ क्या क़ुसूर
जो हमसे हो दूर
जान-जिगर
आँखों के नूर ) -२
हुआ क्या क़ुसूर