-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
huee hai shaam to aankhon men bas gayaa phir too
Title:huee hai shaam to aankhon men bas gayaa phir too Movie:Passions (Non-Film) Singer:Ghulam Ali Music:Ghulam Ali Lyricist:Ahmaum Faraz
हुई है शाम तो आँखों में बस गया फिर तू
कहाँ गया है मेरे शहर के मुसाफ़िर तू
मैं जानता हूँ के दुनिया तुझे बदल देगी
मैं मानता हूँ के ऐसा नहीं ब-ज़ाहिर तू
हँसी ख़ुशी से बिछड़ जा अगर बिछड़ना है
ये हर मक़ाम पे क्या सोचता है आख़िर तू
फ़राज़ तूने उसे मुश्क़िलों में डाल दिया
ज़माना साहिब-ए-ज़र और सिर्फ़ शाइर तू