-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:husn hai suhaanaa goriyaa churaa na meraa jiyaa Movie:Coolie No. 1 Singer:Abhijeet, Chandana Dixit Music:Anand, Milind Lyricist:Sameer
हुस्न है सुहाना इश्क़ है दीवाना
रूप का खज़ाना आज है लुटाना
आके दीवाने मुझे सीने से लगा
ना ना ना गोरिया चुरा न मेरा जिया
गोरिया चुरा न ...
करके इशारा बुलाए जवानी ऐसे लुभा न मुझे दीवानी
तेरे बिना है अधूरी कहानी दूंगा तुझे मैं कोई निशानी
आ जा आ जाओ न आजा आ जाओ ना दिलबरजानी
जान-ए-जानां ओ जानां तू है ख्वाबों की रानी
अपना बनाऊंगी निगाहें तो मिला
ना ना ना गोरिया ने पागल मुझे किया
गोरिया चुरा न ...
मौका मिलन का कहां रोज आए ऐसे मुझे क्यों करीब लाए
दर्द-ए-जुदाई सही अब न जाए कोई नशा सा धड़कन पे छाए
धीरे धीरे से हौले हौले से क्यूं तड़पाए
प्यासी रातों में ऐसी बातों में क्यों बहकाए
क्या है इरादा मेरे यार बता
ना ना ना गोरिया है आशिक़ तेरा पिया
हुस्न है सुहाना ...