husn vaale vafaa naheen karate

Title:husn vaale vafaa naheen karate Movie:Love In Simla Singer:Mohammad Rafi, Shamshad Begum Music:Iqbal Qureshi Lyricist:Rajinder Krishan

English Text
देवलिपि


र : हुस्न वाले वफ़ा नहीं करते
ये किसी का भला नहीं करते
आ : अ र र र र दिल को थामना
र : हाँ जी ज़रा हो तो सामना
हुस्न वाले वफ़ा नहीं करते
ये दर्द देते हैं लेकिन दवा नहीं देते
को : ( दवा नहीं देते ) -२

र : चुरा तो लेते हैं दिल फिर पता नहीं देते
को : ( पता नहीं देते ) -२
आ : तुम्हें बना दिया आशिक़ दुआ नहीं देते
र : हुस्न वाले वफ़ा नहीं ...

आ : गली-गली में ये दिल ले के घूमने वाले
को : ( ये घूमने वाले ) -२
आ : दुपट्टा देख के मस्ती में झूमने वाले
को : ( ये झूमने वाले ) -२
र : ज़मीं पे रह के सितारों को चूमने वाले
चिराग़ दिल के जला दो बड़ा अंधेरा है
को : ( बड़ा अंधेरा है ) -२
आ : ज़रा सी शाम तो हो ले अभी सवेरा है
र : न टालो आज हमें तीसरा ये फेरा है