-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
ibn-e-mariyam huaa kare koee - - saigal
Title:ibn-e-mariyam huaa kare koee - - saigal Movie:unknown Singer:K L Saigal Music:unknown Lyricist:Ghalib
इब्न-ए-मरियुम हुआ करे कोई
मेरे दुःख की दवा करे कोई
बात पर वाँ ज़ुबान कटती है
वह कहें और सुना करे कोई
बक रहा हूँ जुनूँ में क्या-क्या कुछ
कुछ न समझे खुदा करे कोई
न सुनो गर बुरा कहे कोई
न कहो गर बुरा करे कोई
रोक लो गर गलत करे कोई
बख़्श दो गर खता करे कोई
कौन है जो नहीं है हाजतमंद
अरे, कौन है जो नहीं है हाजतमंद
किसकी हाजत रवा करे कोई
जब तवक़्क़ू ही उठ गई ग़ालिब
क्यों किसी का गिला करे कोई