idhar phir bhee aanaa, udhar jaane vaale - - saigal

Title:idhar phir bhee aanaa, udhar jaane vaale - - saigal Movie:unknown Singer:K L Saigal Music:unknown Lyricist:unknown

English Text
देवलिपि


इधर फिर भी आना, उधर जाने वाले
अरे जी को बेचैन कर जाने वाले

छुरी फेर देना तो अच्छा था इस से
लगावट से मुँह फेर कर जाने वाले

गला काटना पहले, फिर हाथ मलना
बड़े ढीठ निकले, मुकर जाने वाले

ये है प्रीत की रीत बदलो न इसको
गले पहले मिलते हैं घर जाने वाले

कहीं आरज़ू क्यों दिखा दे न इक दिन
कि यूँ देखो मरते हैं मर जाने वाले