idhar se dekho ye ladakee naheen ye banaaras kaa paan hai

Title:idhar se dekho ye ladakee naheen ye banaaras kaa paan hai Movie:Khullam Khulla Pyaar Karen Singer:Sonu Nigam, Bela Sulakhe Music:Anand, Milind Lyricist:Sameer

English Text
देवलिपि


इधर से देखो उधर से देखो
देखो चाहें जिधर से देखो
कमसिन है शोख है हसीन है जवाअन है
दिल मेरा दिल यारों इसपे कुर्बान है
ये लड़की नहीं ये बनारस का पान है

आशिक़ दीवाना है पागल नादान है
नीयत से लगता मुझे ये बेईमान है
अरे इसको बचा इसकी खतरे में जान है
ये कोई प्रेमी मुझे दिलफेंक लगता है
ना तो दिल से ना शकल से नेक लगता है

इसे होंठों पे अपने सजा कर रखूं
इसे दाँतों तले मैं दबा के रखूं
ये तो जवानी के कत्थे की दुकान है
ये लड़की नहीं ये ...

दिल में हाँ होंठों पे ना महबूब होती है
ये हसीनों की अदा भी खूब होती है अरे
अरे मैं चीज़ क्या हूँ ये जाने नहीं
बड़ा ज़िद्दी अनाड़ी है माने नहीं
तेवर से मेरे अभी ये अंजान है
अरे इसको बचा ...