ik baat kahoon vallaah kaho kaisee rahee

Title:ik baat kahoon vallaah kaho kaisee rahee Movie:Shreeman Satyawaadi/ Satyamev Jayate Singer:Mukesh, Suman Kalyanpur, Mahendra Kapoor Music:Duttaram Lyricist:Gulzar

English Text
देवलिपि


म : इक बात कहूँ वल्लाह यह हुस्न सुभान-अल्लाह
जब नाम लिया दिल थाम लिया कहो कैसी रही
सु : बस तुमने क़दर की है क्या ख़ूब नज़र की है
दिलदार मिले तो ऐसा मिले क्या बात कही
मु : ऐसे को मिले तैसे यह तुमको मिले जैसे
जब इश्क़ नहीं तो कुछ भी नहीं कहो कैसी कही

सु : दुनिया में हसीं न होते
म : जी हम भी कहीं ना होते
मु : हमसे है तुम्हारी शोख़ी क्या होता हमीं ना होते -२
म : हम नाज़ उठाते हैं रूठों को मनाते हैं
मु : जब इश्क़ नहीं तो ...

सु : यह रूप है तो ये रंग है
म : जीने के यही तो ढंग हैं
मु : जी आपके हाथों ही तो यह मर्द बिचारे तंग हैं -२
म : यह तिरछी नज़र क़ातिल तुम हो तो जवाँ है दिल
मु : जब इश्क़ नहीं तो ...

सु ; हम हैं तो धड़कते हैं दिल -२
म : तुम हो तो मचलते हैं दिल
मु : सूरत पे नहीं जाते हम इस दिल से परखते हैं दिल
सच कहने के आदी हैं हम तो सत्यवादी हैं
मु : जब इश्क़ नहीं तो ...