-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:ik bagiyaa men rahatee hai ik mainaa hoo la la laa Movie:Sapney Singer:Chitra, Shankar Mahadevan, Shreeni Music:A R Rahman Lyricist:Javed Akhtar
इक बगिया में रहती है इक मैना
पूछती है कि बोलो क्या है कहना
मेरा रंग हसीं है क्या
मेरा अंग हसीं है क्या
कभी पूछे तो मेरा जवाब यही होगा
एक है रासता रस्ते में गाड़ी गाड़ी में है लड़की
मैंने जो पूछा रऽन्ग साड़ी का वो बोली धनक जैसा
रिमझिम बरसे जलती-तपती धरती पे जो कभी पानी
उठे धरती से सौंधी-सौंधी ख़ुश्बुओँ की धनकें सुहानी
झूमे जा झूमे जा ज़िंदगी के फल कोई प्यार से चखे तो मीठे हैं
झूमे जा झूमे जा पंछियों के सुर कोई ध्यान से सुने तो मीठे हैं
कानों में हैं मेरे सारी दुनिया कि आवाज़ें
उनसे बनी तस्वीरें कई
झूमे जा झुमे जा राही तू झूमे जा भूल जा परेशानियाँ
झूमे जा झूमे जा जब तक है जीवन में ये सर्दी-गर्मी ये हवा
झूमे जा झूमे जा दुनिया में हर दिल को है गीत कोई तो मिला
गीतों में हैं जिनके प्यारे सपनों की दुनियायें
उनको मिलती है राहें नई
झूमे जा झूमे जा बादल जो है गरजा दिल पे बनी परछाइयाँ