-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
ik but se muhabbat kar ke
Title:ik but se muhabbat kar ke Movie:Maan Abhiman Singer:Yesudas Music:Ravindra Jain Lyricist:Ravindra Jain
इक बुत से मुहब्बत कर के
मैं ने यही जाना है
समझाये से जो न समझे
दिल ऐसा दीवाना है
इक बुत से मुहब्बत कर के ...
खूबसूरत है बला का और बला से कम नहीं
उसका ग़म भी तो लगे तो जग का कोई ग़म नहीं
चले पाँव दिलों पे रख के
उसका ही ज़माना है
इक बुत से मुहब्बत कर के ...
फूल चम्पे का हसीन बेहद मगर खुशबू नहीं
है मेरे महबूब मे.,न सब कुछ वफ़ा की बू नहीं
कुछ भी मुझे घर अपना
उस गुल से सजाना है
इक बुत से मुहब्बत कर के ...