-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:ik maashookaa hai ham hain banaaras ke bhayyaa Movie:Kohraam/ The Explosion Singer:Amit Kumar, Sudesh Bhonsale Music:Dilip Sen-Sameer Sen Lyricist:Dev Kohli
इक माशूका है ये ज़िंदगी तुम हो इसपे शैदा
आज तुम्हारा जनम दिवस है अरे लो तुम हो गए पैदा हां हां
वाह भई वाह क्या शेर मारा है ज़रा हमरी भी तो सुनो ऐ
हां हां सुनाओ
हम हैं बनारस के भैया हो मेरे भैया जिसको भी चाहे नचा दें हां
अरे चढ़ के न उतरेगी भईया ओ बड़े भईया हम ऐसी मस्ती पिला दें
सुनो बाबू मोशाय अमी तेरे दीवाने तुमी गोष्टि बोले मिSटि घोले
मनवा डोले जाने
अमी तेरे दीवाने
हम हैं बनारस ...
लाखों यहां दिलवाले हैं कुछ गोरे हैं कुछ काले हैं
कोई नहीं हमसे बढ़के सबसे जुदा हम निराले हैं
तू मस्त है मैं हूँ मस्ताना हे
मशहूर है अपना याराना हे
पागल है तू मैं दी दी दी दी दीवाना
करना है कोई हंगामा हे
अरे ऐसा न करना तू भईया
हम हैं बनारस ...
ओ ता ता थैया
हम जोश में जब आएंगे फिर देखना रंग जमाएंगे
चक्कर हम ऐसा चलाएंगे सब देखते रह जाएंगे
हम कौन हैं ये बता देंगे हे
पल में नज़ारा दिखा देंगे हे
हम होश सबके उड़ा देंगे हे
परदा अगर जो उठा देंगे हे
अरे डूबेगी फिर किसकी नईया
हम हैं बनारस ...
ओ ता ता थैया