-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
ik rab ambar pe dharatee pe jo rab hotaa hai vo hai pitaa
Title:ik rab ambar pe dharatee pe jo rab hotaa hai vo hai pitaa Movie:Pitaah Singer:Chorus, Udit Narayan Music:Anand Raj Anand Lyricist:Praveen Bhardwaj
इक रब अम्बर पे होता है
इक रब धरती पे होता है
अम्बर तक पहुँचा कौन
धरती पे जो रब होता है
वो है पिता वो है पिता
इक रब अम्बर पे ...
फूल सा जिसका मन होता है और सीना फ़ौलाद का
अपना दुःख तो वो ना जाने जाने हर दुःख औलाद का
ग़म सहे वो रह्कर मौन हमको नहीं पता
धरती पे जो रब ...
सबसे पहला धरम है जिसका अपना घर संसार
सबसे पहला करम है जिसका अपनों का उद्धार
उसके बिना हम कौन हमको नहीं पता
धरती पे जो रब ...
जीने का पैगाम दिया है पिता ने हमको नाम दिया है
हमसे खता हुई तो भी अपने सर पे इल्ज़ाम लिया है
उनसे बड़ा है कौन हमको नहीं पता
धरती पे जो रब ...