ik saans kee doree hai

Title:ik saans kee doree hai Movie:Teri Meri Kahaani Aur Dharti Aakaash Singer:Asha Bhonsle Music:Hemant Bhosle Lyricist:Anjaan

English Text
देवलिपि


(इक साँस की डोरी है, इक प्रेम का बंधन है
जो प्यार में खो जाए, वही जीवन जीवन है) -२
इक साँस की डोरी है

चलते-चलते किसी मोड़ पे जब दो प्यार भरे दिल मिलते हैं
इक पल में हसीन बहारों की फिर क्या-क्या रंग बदलते हैं
जब साथ हो साजन का हर मौसम सावन है
इक साँस की डोरी है ...

कब सुबह हुई कब शाम ढली कब रात गई कुछ याद नहीं
पर वक़्त ठहरता जाता है जब तु हो दिल से दूर कहीं
तेरे साथ जवाँ हर दिन हर रात सुहागन है
इक साँस की डोरी है ...

मेरे साथ है तू मेरी धड़कन तुझसे महका मेरा घर आँगन
मैं तेरे लिये लोरी गाऊँ कल के सपनों में खो जाऊँ
इक दिन तो खुलेगी तेरी ज़ुबाँ
इक दिन तू कहेगी मुझको माँ
माँ, माँ - कहेगी ना
इक दिन तू कहेगी मुझको माँ
उस दिन के लिये प्यासा सदियों से मेरा मन है
इक साँस की डोरी है ...