-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:ik savaal hai ye pyaar pyaar kyaa hai Movie:Daraar Singer:Kavita Krishnamurthy, Abhijeet Music:Anu Malik Lyricist:Rahat Indori
इक सवाल है पूछ क्या
क्या सवाल है पूछो ना
फूल क्यों खिलते हैं
दिल से दिल जब मिलते हैं
जान कब जाती है
याद जब आती है
चाँद क्यूं ढलता है
तुझसे ये जलता है
आँखें क्यूं लड़ती हैं
नींदें क्यूं उड़ती हैं
साँसें क्यूं रुकती हैं
ये प्यार प्यार क्या है इन्कार यार क्या है ये जीत हार क्या है बता
ये प्यार प्यार क्या ...
आँखें जो लड़ती हैं नींदें फिर उड़ती हैं साँसें भी रुकती हैं
ये प्यार प्यार तू है इकरार यार तू है ये जीत हार तू है प्रिया
ये प्यार प्यार तू ...
दिल मेरा क्यों खो गया दीवाना ये क्यूं हो गया
ओ मैं तेरी क्यूं हो गई तू मेरा क्यूं हो गया
धक धक दिल करे तुझपे ये दिल मरे क्या करे जान-ए-जां
ये प्यार प्यार क्या ...
मैं तेरा तू मेरी
मैं तेरा तू मेरी दुनिया से है क्या
वो गली जिसमें घर तेरा है वहीं पे ये दिल मेरा
क्या करे अब दीवाना दिल हर जगह चेहरा तेरा
डोले डोले डोले डोले दिल मेरा डोले डोले
शाम सुबह बोले बोले नाम तेरा नाम तेरा
ओ क़ातिल लेके दिल
ओ क़ातिल लेके दिल जाती है कहां
ये प्यार प्यार क्या ...