-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:ik teree nazar ik meree nazar kaho ye pyaar naheen to kyaa hai Movie:Amar Kahani Singer:Suraiyya Music:Husnlal-Bhagatram Lyricist:Rajinder Krishan
( इक तेरी नज़र इक मेरी नज़र
इक तेरी नज़र इक मेरी नज़र
यूँ लड़ गई आपस में
यूँ लड़ गई आपस में
इक तेरा दिल इक मेरा दिल
फिर दोनों रहे न बस में
कहो ये प्यार नहीं तो क्या
कहो ये प्यार नहीं तो क्या है ) -२
कुछ तुमने कहा कुछ हमने कहा
कुछ दिल से दिल की बात हुई
मालूम हुआ न दोनों को
कब दिन निकला कब रात हुई
आँखों ही आँखों में हमने
कुछ खा लीं ऐसी क़समें
कहो ये प्यार नहीं तो क्या
कहो ये प्यार नहीं तो क्या है
इक तेरी नज़र इक मेरी नज़र -२
यूँ लड़ गई आपस में -२
इक तेरा दिल इक मेरा दिल
फिर दोनों रहे न बस में
कहो ये प्यार नहीं तो क्या
कहो ये प्यार नहीं तो क्या है
कुछ कह भी गये कुछ कह न सके
कुछ कहने का अरमान भी है
हम उस मंज़िल पे आ निकले
जो मुश्किल भी आसान भी है
इस दुनिया में देखीं हमने
दुनिया से निराली रसमें
कहो ये प्यार नहीं तो क्या
कहो ये प्यार नहीं तो क्या है
इक तेरी नज़र इक मेरी नज़र -२
यूँ लड़ गई आपस में -२
इक तेरा दिल इक मेरा दिल
फिर दोनों रहे न बस में
कहो ये प्यार नहीं तो क्या
कहो ये प्यार नहीं तो क्या है