-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
ik thaa bachapan
Title:ik thaa bachapan Movie:Aashirwad Singer:Lata Mangeshkar, Chorus Music:Vasant Desai Lyricist:Gulzar
इक था बचपन, इक था बचपन
छोटा सा नन्हा सा बचपन, इक था बच्पन
बचपन के इक बाबूजी थे, अच्छे सच्चे बाबूजी थे
दोनों का सुंदर था बंधन, इक था बचपन
टेहनी पर चढ़के जब फूल बुलाते थे
हाथ उसके वो टेहनी तक ना जाते थे
बचपन के नन्हे दो हाथ उठाकर वो फूलों से हाथ मिलाते थे
इक था बचपन, इक था बचपन
चलते चलते, चलते चलते जाने कब इन राहों में
बाबूजी बस गये बचपन कि बाहों में
मुट्ठि में बन.द हैं वो सूखे फूल भी
खुशबू है जीने की चाहों में
इक था बचपन, इक था बचपन
होँठों पर उनकी अवाज़ भी है, मेरे होँठों पर उनकी अवाज़ भी
है
साँसों में सौँपा विश्वास भी है
जाने किस मोद पे कब मिल जायेंगे वो, पूछेंगे बचपन का एहसास भी
है
इक था बचपन, इक था बचपन...