-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
ilaahee kaash gam-e-ishq kaam kar jaaye
Title:ilaahee kaash gam-e-ishq kaam kar jaaye Movie:At Her Best Begum Akhtar (Non-Film) Singer:Begum Akhtar Music:unknown Lyricist:Shamim Jaipuri
इलाही काश ग़म-ए-इश्क़ काम कर जाये
जो कल गुज़रनी है मुझपे अभी गुज़र जाये
तमाम उम्र रहे हम तो ख़ैर काँटों में
ख़ुदा करे तेरा दामन गुलों से भर जाये
ज़माना अहल-ए-खिरद से तो हो चुका मायूस
अजब नहीं कोई दीवाना काम कर जाये
हमारा हश्र तो जो कुछ हुआ हुआ लेकिन
दुआएँ हैं के तेरी आक-ए-बत सँवर जाये
निगाह-ए-शौक़ वही है निगाह-ए-शौक़ शमीम
जो एक बार रुख़-ए-यार पर ठहर जाये