-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
in aankhon kee mastee ke mastaane hazaaron hain
Title:in aankhon kee mastee ke mastaane hazaaron hain Movie:Umrao Jaan Singer:Asha Bhonsle Music:Khaiyyam Lyricist:Shahryar
इन आँखों की मस्ती के मस्ताने हज़ारों हैं
इन आँखों से वाबस्ता अफ़साने हज़ारों हैं
इन आंखों...
इक तुम ही नहीं तन्हा, उलफ़त में मेरी रुसवा
इस शहर में तुम जैसे दीवाने हज़ारों हैं
इन आँखों...
इक सिर्फ़ हम ही मय को आँखों से पिलाते हैं
कहने को तो दुनिया में मयखाने हज़ारों हैं
इन आँखों...
इस शम्म-ए-फ़रोज़ाँ को आंधी से डराते हो
इस शम्म-ए-फ़रोज़ाँ के परवाने हज़ारों हैं
इन आँखों...