-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:in haathon se sab kee gaadee chal rahee hai Movie:Chalti Ka Naam Gaadi Singer:Chorus, Kishore Kumar Music:S D Burman Lyricist:Majrooh Sultanpuri
अजी सुनाओ सरदारा की हाल है
laughter
इन हाथों से सब की गाड़ी चल रही है
को: वाह वाह !
हाथ ला उस्ताद, क्यों, कैसी कही है
को: वाह वाह !
इन हाथों से सब की गाड़ी ...
एक दिन की है बात राह मेइन हम जाते थे
को: hmmmm
गाड़ी बिगड़ी है लोग ये चिल्लाते थे
जाकर देखा यार रोता था दिलीप कुमार
अरे कम्बख्त गाड़ी को भी यहीं punctureहोना था ह्म्म्म
हम पहुँचे तो सारी आफ़त टल गयी वाह वाह
इन हाथों से सब की गाड़ी ...
पो पो motor carजिस घड़ी सन सन सनके
बोले अपने हाथ राह में hornबनके
प्यारे हट जाना नीचे न कट जाना
कितनों कि गिरती पगड़ी सम्भल गयी वाह वाह
इन हाथों से सब की गाड़ी ...
ये रुक जाते तो सारे धंधे रुक जाते
घर से दफ़्तर तक सेठ कैसे जा पाते
सारा कारोबार हो जाता बंटाढार
अरे मारो सारा कारोबार हो गया बंटाढार
यूँ समझो इन से ये दुनिया चल गयी वाह वाह
इन हाथों से सब की गाड़ी ...