inasaanon ne paise ke liye

Title:inasaanon ne paise ke liye Movie:Paisa Ya Pyaar Singer:Hemant Kumar Music:Ravi Lyricist:Sahir Ludhianvi

English Text
देवलिपि


इनसानों ने पैसे के लिए आपस का प्यार मिटा डाला - २
हँसते बसते घर फूँक दिए धरती को नर्क बना डाला ...

मिट्टी से निकाला सोने को सोने से बनाए महल मगर - २
जज़्बातों के नाज़ूक रिश्ते को मिट्टी के तले दफ़ना डाला ...

दीन और धरम को हार दिया नेकी को बदी पर वार किया - २
मंदिर मस्जिद और गिर्जों को बैंकों की भेंट चढ़ा डाला ...

प्यार अपनी जगह ख़ुद दौलत है ये बात ना समझी इनसान ने - २
कुदरत की बनाई दौलत का सिक्कों में मोल लगा डाला ...