-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
inheen logon ne le leenaa dupattaa meraa ( aabaroo/ 1943)
Title:inheen logon ne le leenaa dupattaa meraa ( aabaroo/ 1943) Movie:Aabroo Singer:unknown Music:Pt. Govindram Lyricist:unknown
इन्हीं लोगों ने ले लीना दुपट्टा मेरा
ये माना हुस्न ख़ुदा होता है
पर ये अन्दाज़ तुम्हें कौन सिखा देता है
शिकम (?) भी मादर से कोई सीख के आता नहीं
चाहने वाला ही कमबख़्त सिखा देता है
मेरी न मानो रंगरेजवा से पूछो
जिसने गुलाबी रंग दीना दुपट्टा मेरा
मोरी न मानो सैयां से पूछो
जिसने ओढ़ के मज़ा लीना दुपट्टा मेरा
इन्हीं लोगों ने ...