insaan kyon rotaa hai insaan

Title:insaan kyon rotaa hai insaan Movie:Omar Khaiyyam Singer:K L Saigal Music:Lal Mohomed Lyricist:Dr SafdarAah

English Text
देवलिपि


इन्सान क्यों रोता है इन्सान
हर ग़म की दवा पेश है कर ऐश का सामान

सुन बाँस की इस बाँसुरी के गीत सुहाने
सीने में हुए छेद तो गाती है तराने
मस्ती की यही शान
इन्सान क्यों रोता है ...

हो लब पे हँसी से पे जो आफ़त तेरे मंडलाए
भर जाम ख़ुशी का जो मुसीबत की घटा छाए
दुख बहम है नादान
इन्सान क्यों रोता है ...