-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
is bharee duniyaa men, koee bhee hamaaraa na huaa
Title:is bharee duniyaa men, koee bhee hamaaraa na huaa Movie:Bharosa Singer:Mohammad Rafi Music:Ravi Lyricist:Rajinder Krishan
इस भरी दुनिया में, कोई भी हमारा न हुआ
गैर तो गैर हैं, अपनों का सहारा न हुआ
लोग रो-रो के भी इस दुनिया में जी लेते हैं
एक हम हैं की हंसे भी तो गुज़ारा न हुआ
इक मुहब्बत के सिवा और न कुछ माँगा था
क्या करें ये भी ज़माने को गंवारा न हुआ
आसमान जितने सितारे हैं तेरी महफ़िल में
अपनी तक़दीर का ही कोई सितारा न हुआ