-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
is dil men bas kar dekho to ye shahar badaa puraanaa hai
Title:is dil men bas kar dekho to ye shahar badaa puraanaa hai Movie:Maya Memsahab Singer:Lata Mangeshkar Music:Hridaynath Mangeshkar Lyricist:Gulzar
इस दिल में बस कर देखो तो
ये शहर बड़ा पुराना है
हर साँस में कहानी है
हर साँस में अफ़साना है
ये शहर बड़ा पुराना है ...
ये बस्ती दिल की बस्ती है
कुछ द.द्र है, कुछ रुसवाई है
ये कितनी बार उजाड़ी है
ये कितनी बार बसायी है
ये शहर बड़ा पुराना है ...
ये जिस्म है कच्ची मिट्टी का
भर जाये तो रिसने लगता है
बाहों में कोई थामें तो
आग़ोश में घिरने लगता है
ये शहर बड़ा पुराना है ...