is dil se teree yaad bhulaaee naheen jaatee - - rafi

Title:is dil se teree yaad bhulaaee naheen jaatee - - rafi Movie:unknown Singer:Mohammad Rafi Music:unknown Lyricist:unknown

English Text
देवलिपि


इस दिल से तेरी याद भुलाई नहीं जाती
ये प्यार की दौलत है लुटाई नहीं जाती

किस दिल से ये कहते हो तुम्हें दिल से भुला दूँ
तुम्हें दिल से भुला दूँ
हर रोज़ तो ये दुनिया बसाई नहीं जाती

मर मर के बनाई थी जो तसवीर-ए-मुहब्बत
जो तस्वीर-ए-मुहब्बत
अब अपने ही हाथों से मिटई नहीं जाती

ले जायें ज़माने में कहाँ दिल की लगी को
कहाँ दिल की लगी को
अश्क़ों से तो ये आग बुझाई नहीं जाती