-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
is duniyaa men ai dilavaalo dil kaa lagaanaa khel naheen
Title:is duniyaa men ai dilavaalo dil kaa lagaanaa khel naheen Movie:Dillagi Singer:Mohammad Rafi Music:Naushad Lyricist:Shakeel Badayuni
इस दुनिया में ऐ दिलवालों दिल का लगाना खेल नहीं
उल्फ़त करना खेल है लेकिन कर के निभाना खेल नहीं
जबसे हुए हैं दूर वो हमसे ( ढूँढ रही है उनको नज़र ) -२
( हाय रे ओ बेदर्द ज़माने ) -२ ये भी नहीं है उनको ख़बर
आग लगी है दिल में कुछ ऐसी जिसका बुझाना खेल नहीं
इस दुनिया में ...
लाख सताएँ प्यार के दुश्मन ( भूल सकेंगे उनको न हम ) -२
( और बढ़ेगी उनकी मोहब्बत ) -२ जितने भी होंगे ज़ुल्म-ओ-सितम
कहदे कोई नादानों से हमको मिटाना खेल नहीं
इस दुनिया में ...