-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
is intezaar-e-shauk ko muhabbat aisee dhadakan hai
Title:is intezaar-e-shauk ko muhabbat aisee dhadakan hai Movie:Anaarkali Singer:Lata Mangeshkar Music:C Ramchandra Lyricist:Rajinder Krishan
इस इंतेज़ार-ए-शौक को जनमों की प्यास है
इक शमा जल रही है, तो वो भी उदास है
मुहब्बत ऐसी धड़कन है, (जो समझाई नहीं जाती) - २
ज़ुबां पर दिल की बेचैनी, (कभी लाई नहीं जाती) - २
मुहब्बत ऐसी धड़कन है
चले आओ, चले आओ, तक़ाज़ा है निगाहों का - २
तक़ाज़ा है निगाहों का
किसी की आर्ज़ू ऐसे, (तो ठुकराई नहीं जाती) - २
मुहब्बत ऐसी धड़कन है, (जो समझाई नहीं जाती) - २
मुहब्बत ऐसी धड़कन है
(मेरे दिल ने बिछाए हैं सजदे आज राहों में) - २
सजदे आज राहों में
जो हालत आशिक़ी की है, (वो बतलाई नहीं जाती) - २
मुहब्बत ऐसी धड़कन है, (जो समझाई नहीं जाती) - २
मुहब्बत ऐसी धड़कन है