-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
is jag se kuchh aas naheen - - talat
Title:is jag se kuchh aas naheen - - talat Movie: (Non-Film) Singer:Talat Mehmood Music:Robin Chatterjee Lyricist:Suresh Chowdhury
इस जग से कुछ आस नहीं
अभिलाष नहीं विश्वास नहीं
तू सुन ले मतवाले ओ जगवासी
दुनिया है माया का सपना
कोई नहीं है तेरा अपना
स्वार्थ की है माला जपना
बन कर के परवासी
क्यूँ ठोकरें खाता क़दम क़दम पर
क़दम क़दम पर ठोकरें खाता
सीधी राह पे फिर भी न आता
सुख के बदले दुख ही पाता
मन में आती उदासी