-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
is jahaan kee naheen hain tumhaaree aankhen
Title:is jahaan kee naheen hain tumhaaree aankhen Movie:King Uncle Singer:Lata Mangeshkar, Nitin Mukesh Music:Rajesh Roshan Lyricist:Indeevar
इस जहां की नहीं हैं तुम्हारी आँखें
आसमां से ये किसने उतारी आँखें
आए हैं हम जहां में तुम्हारे लिए
हैं तुम्हारे लिए ही हमारी आँखें
इस जहां की नहीं हैं ...
दो जहां दे के ले लूं तो सस्ती हैं ये
आसमां से ये किसने ...
रहते हो आँखों में तुम ही अब दिन रात
अब तो घर है हमारा तुम्हारी आँखें
दुनियावालों से रखना बचा कर इन्हें
न चुराले कोई ये तुम्हारी आँखें
आए हैं हम जहां में ...