is mod se jaate hain kuchh sust kadam raste

Title:is mod se jaate hain kuchh sust kadam raste Movie:From Bhupinder With Love (Non-Film) Singer:Bhupinder Music:unknown Lyricist:Gulzar

English Text
देवलिपि


कुछ सुस्त कदम रस्ते

इस मोड़ से जाते हैं
कुछ सुस्त कदम रस्ते
कुछ तेज़ कदम राहें
इस मोड़ से जाते हैं

सहरा की तरफ़ जा कर
इक राह बग़ोलों में
खो जाती है चकरा कर
इक राह उधड़ती सी
छिलती हुई काँटों से
जंगल से गुज़रती है
इक दौड़ के जाती है
और कूद के गिरती है
अनजान ख़लाओं में
इस मोड़ से जाते हैं

उस मोड़ पे बैठा हूँ
जिस मोड़ से जाती है
हर एक तरफ़ राहें
इक रोज़ तो यूँ होगा
इस मोड़ पे आ कर तुम
रुक जाओगी कह दोगी
वो कौन सा रस्ता है
जिस राह पे जाना है -२
वो कौन सा रस्ता है
जिस राह पे जाना है -२
वो कौन सा रस्ता है