is tarah dekho na hamako is tarah naa muskuraanaa

Title:is tarah dekho na hamako is tarah naa muskuraanaa Movie:Censor Singer:Alka Yagnik, Udit Narayan Music:Jatin, Lalit Lyricist:Neeraj

English Text
देवलिपि


इस तरह देखो न हमको इस तरह ना मुस्कुराना
इक नशा छाया है हम पर होश में हमको न लाना
इस तरह देखो न ...

शोख नज़र ये मस्त अदाएं इनपे आ मर जाएं हम
इस हसीं महौल से बच कर बोलो क्यूं घर जाएं हम
यूं बहक जाने दो दिल को हम को ना कुछ याद रहे
आज दिल कुछ मांग रहा है आज ना हमसे शरमाना
इक नशा छाया है ...

तेरे दिल में क्या क्या कुछ है हमने सब कुछ जान लिया
तू है इक आवारा बादल हमने तुझे पहचान लिया
यूं ना बहक तू होश में आ रे बात ना कर ऐसी वैसी
झेल न पाएगा ओ पगले मेरी नज़रों का निशाना
इक नशा छाया है ...