-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:isase pahale ki yaad too aae Movie:Nazraanaa Singer:Kishore Kumar Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Anand Bakshi
इससे पहले कि याद तू आए मेरी आँखों में फिर लहू आए
तुझसे रिश्ता मैं तोड़ जाऊँगा मैं तेरा शहर छोड़ जाऊँगा
इससे पहले कि ...
मुझको ग़म तेरी जुदाई का रंज है अपनी नज़रों से गिर गया हूँ मैं
इससे पहले कि तू मुझे छोड़े मुझको ठुकराए मेरा दिल तोड़े
अपना दिल मैं ख़ुद तोड़ जाऊँगा
मैं तेरा शहर ...
तेरा मुज़रिम मैं तेरा हरजाई साथ ले जाऊँगा ये रुसवाई
दाग़ दामन से ये मिटा दूँगा ख़ुद को इतनी बड़ी सज़ा दूँगा
इससे पहले कि लोग ताने दें तेरे आँसू न मुझको आने दें
ये ताल्लुक मैं तोड़ जाऊँगा
मैं तेरा शहर ...
हाँ मेरा इन्तज़ार तो होगा अब भी कुछ ऐतबार तो होगा
तू खुला छोड़ देगी दरवाज़ा पर ग़लत है ये तेरा अन्दाज़ा
इससे पहले कि आह दिल भर दे सब ग़ुनाहों को माफ़ तू कर दे
ये भरम भी मैं तोड़ जाऊँगा
मैं तेरा शहर ...