-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
ishq aayaa ashaqon men doob doob ke
Title:ishq aayaa ashaqon men doob doob ke Movie:Teerandaaz Singer:Lata Mangeshkar Music:C Ramchandra Lyricist:Rajinder Krishan
इश्क़ आया मेरी दुनिया में तो ऐसे आया
इक झलक देके छुपा चाँद अँधेरा छाया
अशक़ों में डूब डूब के आई हँसी तो क्या
मर मर के दो घड़ी को मिली ज़िंदगी तो क्या
अशक़ों...
बुलबुल ने जब कफ़स में ठिकाना बना लिया
अँगड़ाई लेके शाख़ से पूछी कली तो क्या
अँगड़ाई लेके शाख़ से पूछी कली तो क्या
मर मर के...
रो रो के बुझ गये मेरी आँखों के जब चिराग़
रो रो के बुझ गये मेरी आँखों के जब चिराग़
फिर ज़िंदगी में शम्म-ए-मुहब्बत जली तो क्या
मर मर के...
जब ज़िंदगी में कोई तमन्नाअ ही न रही
तब जाके दिल को इश्क़ की मँज़िल मिलि तो क्या
मर मर के...
अशक़ों मेन डूब डूब के...