ishq chaandee hai ishq sonaa hai

Title:ishq chaandee hai ishq sonaa hai Movie:Biwi No. 1 Singer:Hema Sardesai, Shankar Mahadevan Music:Anu Malik Lyricist:Sameer

English Text
देवलिपि


इश्क़ चाँदी है इश्क़ सोना है
सोना सोना बाबा सोना सोना बाबा सोना सोना सोना
है जवानी तो इश्क़ होना है

इस उम्र में तो ऐसा होता है
नींद उड़ती है चैन खोता है
याद आती है जान जाती है
प्रेमी जगते हैं जग सोता है
कभी हँसना है कभी रोना है
सोना सोना बाबा ...

हम दीवानों से लोग जलते हैं
ऐसा करते हैं भाग चलते हैं
दिल जो कहता है हम वो करते हैं
इस ज़माने से हम क्या डरते हैं
इश्क़ जादू है इश्क़ टोना है
सोना सोना बाबा ...